ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा काफी नाराज हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा तैयार कर लिया है। श्री शर्मा का कहना है कि यदि कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या होगी तो वह इस्तीफा दे देंगे। मामला नगर निगम चुनाव में पार्षदों की टिकट को लेकर एक विधायक से चल रहे टकराव का है।
कांग्रेस पार्टी में नगर निगम चुनाव में टिकट को लेकर बवाल मचा हुआ है। जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा चाहते थे कि पार्टी के लिए किए गए कामों के प्रतिफल में महापौर का टिकट उनकी पत्नी को दे दिया जाए परंतु पार्टी ने भाजपा से कांग्रेस में आए विधायक की पत्नी को टिकट दे दिया। इसके बाद पार्षदों के टिकट वितरण को लेकर भी तनाव की स्थिति बन गई।
खबर आई है कि एक विधायक, प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से मिले हैं। वह लगभग 5 पार्षदों के टिकट बदलवाने के लिए गए थे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इसी बात को लेकर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा नाराज हो गए हैं और इस्तीफा देने की चेतावनी दे रहे हैं।