CA कोर्स बदल रहा है, 10th के बाद फाउंडेशन, 3 की जगह 2 साल और BAA का विकल्प

Bhopal Samachar
भोपाल
। यदि आप या आपके फैमिली में कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की तैयारी कर रहा है तो यह खबर महत्वपूर्ण है। ICAI (The Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा CA का कोर्स बदलने का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। 10th के बाद फाउंडेशन दे सकते हैं। आर्टिकलशिप 3 के बजाए 2 साल की हो जाएगी और यदि सीए नहीं कर पाए तो BAA डिग्री कोर्स कर सकते हैं। 

छुट्टियां 156 से घटाकर 24, फाइनल एग्जाम ढाई साल बाद

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज ने सीए कोर्स में बदलाव का ड्राफ्ट तैयार किया है। इसमें आर्टिकलशिप की अवधि कम करने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं। अब तक आर्टिकलशिप तीन साल की होती है। इसमें 156 छुट्टियां शामिल हैं। यानि आर्टिकलशिप की अवधि ढाई साल रहती थी। नए बदलावों के तहत केवल 24 छुट्टियां होंगी। दो साल की आर्टिकलशिप खत्म करने के 6 माह बाद फाइनल एग्जाम दे सकेंगे। 

CA नहीं कर पाए तो BAA कर सकते हैं

फाइनल व इंटरमीडिएट एग्जाम में पेपर्स की संख्या 8 से घटकर 6 करने का प्रस्ताव है। फाउंडेशन परीक्षा के लिए छात्र दसवीं के बाद भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। अभी यह 12वीं के रिजल्ट के बाद होता है। सभी 6 पेपर्स में 30% MCQ होंगे। साथ ही 25% निगेटिव मार्किंग होगी। फिलहाल जो छात्र सीए नहीं कर पाते, उनके लिए ATC (अकाउंटिंग टेक्नीशियन कोर्स) होता है। इसकी जगह अब बिजनेस अकाउंटिंग एसोसिएट की की डिग्री दी जाएगी। सीए न होने पर BAA की डिग्री मिल जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!