भोपाल। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि वे अब MST (मंथली सीजन टिकट) पर लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ मंडल से चलने वाली गाड़ियों में भी यात्रा कर सकेंगे।
गौरतलब है कि इससे प्रतिदिन 40 हजार से ज्यादा
अपडाउनर्स को फायदा होगा। इतना ही नहीं भोपाल मंडल से शुरू होने वाली कुल 36 ट्रेनों में अब अनरिजर्व्ड टिकट की सुविधा भी बहाल कर दी गई है। भोपाल मंडल में जिन 36 ट्रेनों में अनरिजर्व्ड टिकट की सुविधा बहाल की गई है, उनमें शान -ए -भोपाल एक्सप्रेस, विंध्याचल, रानी कमलापति, एलटीटी एक्सप्रेस, अमरकंटक- बिलासपुर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि कोविड के चलते सभी गाड़ियों में सीजन टिकट यानी मासिक, त्रैमासिक आदि की सुविधा बंद कर दी गई थी। जो कि अब फिर से शुरू की जाएगी। वहीं अन्य 40 गाड़ियां जो मंडल के स्टेशनों पर पहुंचेंगे उनके लिए अनरिजर्व्ड टिकट जारी होंगे.पश्चिम रेल्वे रतलाम से चलने वाली गाड़ियों में अनरिजर्व्ड टिकट की सुविधा 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी।