BHOPAL NEWS- 4 ट्रेनें निरस्त, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का रूट बदला

भोपाल।
 पश्चिम मध्य रेल कोटा मंडल में कोटा-रुठियाई रेल लाइन दोहरीकरण के तहत जिसके कारण दिनांक 28 जून से 30 जून तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। भोपाल-जोधपुर को परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा, जबकि 4 ट्रेन को आंशिक निरस्त किया गया है।

रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के बीच रेवांचल स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 9 जुलाई तक चलेगी। अमरकंटक में 4 दिन लगेगा स्लीपर का एक नया कोच। दुर्ग से भोपाल आने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस में 4 दिन तक स्लीपर श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा। यह कोच 26 जून तक लगा रहेगा इससे 72 यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी। 

इनका ट्रेनों का रूट बदला

28 और 29 जून को गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर चलेगी, गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 28 जून और 29 जून तक परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी

निरस्त ट्रेनें 

गाड़ी संख्या 19811/19812 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस 28 और 29 जून को दोनों तरफ से अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।, अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू ट्रेन कोटा-सालपुरा-कोटा के मध्य चलेगी। यह 29 जून, 29 और 30 जून को सालपुरा-बीना-सालपुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });