भोपाल। मध्य प्रदेश का सरकारी हेलीकॉप्टर कबाड़ में बेच दिया गया। यह 2003 में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद से ऐसे ही खड़ा हुआ था। अंततः सरकार ने इसे कबाड़ घोषित किया और बेच दिया।
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर की कीमत ₹330000000 थी। सोमवार को इसकी नीलामी के लिए बोली लगाई गई। स्क्रैप कारोबारी नईम रजा ने इसे ढाई करोड़ रुपए में खरीदा। इससे पहले सरकार ने अपने हेलीकॉप्टर को स्क्रैप घोषित कर दिया था। उल्लेख करना अनिवार्य है कि विधानसभा चुनाव से पहले पूरे मध्यप्रदेश के दौरे के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए एक शानदार और दुनिया के सबसे महंगे हेलीकॉप्टरों में से एक खरीदा जा रहा है।
उल्लेख करना प्रासंगिक है कि मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के लिए सन 2020 में ₹650000000 खर्च करके सुपर किंग विमान खरीदा था। 7 मई 2021 को ग्वालियर में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नोट करने वाली बात यह है कि सरकार ने विमान का बीमा नहीं करवाया था। अब मुख्यमंत्री के लिए न्यू मिड साइज ट्वीन इंजर टर्बो जेट एयरप्लेन खरीदा जा रहा है।