मध्यप्रदेश में 83 के वर्ल्ड कप जैसा माहौल, मुख्यमंत्री भी उत्साहित- MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल।
मध्यप्रदेश में इन दिनों अजब ही माहौल है। खेल प्रेमियों में बिल्कुल वैसी ही फीलिंग महसूस की जा रही है जैसे कि 1983 के वर्ल्ड कप में भारत भर के क्रिकेट प्रेमियों में महसूस की जा रही थी। मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी में चमत्कारी प्रदर्शन जो कर रही है। 

सन 1983 में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखकर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उत्साहित थीं। उन्होंने क्रिकेट को उत्सव बना दिया था। घर-घर में वर्ल्ड कप का लाइव टेलीकास्ट करवाया गया था। इसके कारण भारत के कई शहरों में हिंसा की घटनाएं बंद हो गई थी। शांति की स्थापना हो गई थी। मध्यप्रदेश में तनाव की स्थिति नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिल्कुल वैसे ही उत्साहित नजर आ रहे हैं। मानो बस जीत का इंतजार कर रहे हो।

मुझे विश्वास है हमारी टीम रणजी ट्राफी लेकर ही लौटेगी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंगलुरू में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट के फाइनल में मध्यप्रदेश टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अग्रिम बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की टीम पहली बार विजय की कगार पर है। मुझे विश्वास है कि वह रणजी ट्राफी लेकर ही लौटेगी। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के तीन-तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं। मैं सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूँ।

इन क्रिकेट खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश का दिल जीत लिया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि "रणजी ट्राफी फाइनल मैच में मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरा प्रदेश उत्साहित और गौरवान्वित है। खिलाड़ियों के कड़े परिश्रम से टीम को एक नया इतिहास रचने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने टीम के खिलाड़ी सर्वश्री यश दुबे, शुभम शर्मा एवं रजत पाटीदार को शतक लगाने और गौरव यादव एवं अनुभव अग्रवाल को शानदार गेंदबाजी के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने उत्कृष्ट खेल से खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश और देश का दिल जीत लिया है।"

आज आपके इतिहास लिखने का अवसर है: मुख्यमंत्री घाटी में एमपी को संदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि अपने कर्त्तव्य पालन की वजह से मैं रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच नहीं देख पा रहा हूँ, पर आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने मेरी उत्सुकता बढ़ा दी है। आज आपके इतिहास लिखने का अवसर है। आपकी विजय की प्रार्थना और प्रतीक्षा मेरे साथ पूरा मध्यप्रदेश कर रहा है। आप सभी को विजय की हार्दिक शुभकामनाएँ।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!