कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़- सप्ताह में सिर्फ 4 दिन वर्किंग-डे, 3 दिन की छुट्टी - privet employees news

नई दिल्ली।
केंद्र सरकार के नए लेबर कोड के अनुसार प्राइवेट सेक्टर में Five-Day Work Week के स्थान पर Four-Day Work Week किया जा सकता है। इस प्रकार कर्मचारी को 3 दिन का वीकली ऑफ मिलेगा। हालांकि इसके साथ काम के घंटे 8 के बजाए 12:00 हो जाएंगे। 

बताया गया है कि नए लेबर कोड में पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन (PF Contribution) से लेकर कार्यस्थल का माहौल, लेबर वेलफेयर, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है। न्यू वेज कोड जैसे ही सभी संस्थान अमल में लाएंगे तो कर्मचारियों के काम करने के तरीकों में बहुत बदलाव आएंगे। 

जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार ने न्यू लेबर कोड जारी करने के बाद राज्य सरकारों को अमल में लाने के लिए कहा है। अब राज्य सरकारों के ऊपर है कि वह अपने यहां कौन-कौन से बिंदुओं को लागू कर दी है और किस प्रकार के संशोधन करती हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!