भोपाल। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के 10 जिलों में मूसलाधाार बारिश एवं 19 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मप्र के 10 जिलों मेंं कुछ स्थानों पर वर्षा के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। बरसाती नदी नालों में बाढ़ आ सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश के गुना अशोकनगर शिवपुरी ग्वालियर दतिया श्योपुर मुरैना भिंड नीमच एवं मंदसौर जिला में बाड़ी से अधिकारी यानी मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी कि सुरक्षित रहे और किसी भी प्रकार का खतरा नहीं उठाएं। बरसाती नदी नालों से दूरी बनाकर रखें। चाहे आपके इलाके में बारिश हो रही हो अथवा नहीं। उनमें कभी भी बाढ़ आ सकती है।
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार प्रदेश के उमरिया डिंडोरी सागर छतरपुर निवाड़ी टीकमगढ़ विदिशा रायसेन राजगढ़ नर्मदा पुरम बैतूल हरदा खंडवा इंदौर रतलाम देवास शाजापुर आगर मालवा जिला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यानी यात्री एवं किसान मौसम को ध्यान में रखते हुए निर्णय करें।