Small business ideas- 50000 में शुरू कीजिए, 50000 मासिक कमाई वाला Food Medicine Store

यदि आप नया बिजनेस प्लान कर रहे हैं तो बहुत जरूरी है कि आपके बिजनेस में कुछ यूनिक होना चाहिए। आपका बिजनेस ऐसा होना चाहिए जो आपके आसपास की सोसाइटी की किसी न किसी प्रॉब्लम को सॉल्व करता हो। यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो आपकी सफलता की संभावनाएं सबसे ज्यादा होती है। Food Medicine Store एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया है। कमाई अनलिमिटेड होगी, बस आपकी नॉलेज, पैकिंग और प्रेजेंटेशन सबसे इंपोर्टेंट है।

Food Medicine Store में क्या किया जाता है

बहुत जरूरी नहीं है कि आपकी दुकान प्राइम लोकेशन पर हो, लेकिन बहुत जरूरी है कि आपको आयुर्वेद की नॉलेज हो। सभी प्रकार की बीमारियों के लिए इंटरनेट पर Home remedies आसानी से मिल जाती है परंतु उस गाइडलाइन के हिसाब से Food को तैयार करना काफी मुश्किल होता है। सरल शब्दों में समझिए, एक ग्राहक आप से कहता है कि उसे कोल्ड एंड कफ है। अब आपको उसके पास ऐसे फल और सब्जियां भेजना है जो सर्दी-खांसी-जुकाम में फायदेमंद हों। 

Food Medicine Store पूंजी कितनी और प्रचार प्रसार कैसे करें

  • मौसमी बीमारियां, लिमिटेड टाइम के लिए आती हैं और खत्म हो जाती हैं। आपका 50% से ज्यादा फोकस इसी पर होना चाहिए। मौसमी बीमारियों से बचाने वाले फूड प्रोडक्ट्स। इसके लिए आपको बहुत सारा स्टोर नहीं करना पड़ेगा। अधिकतम ₹50000 में काम शुरू हो जाएगा। 
  • प्रचार प्रसार के लिए अपने ब्रांड की टीशर्ट और प्रिंटेड पैकेट होनी चाहिए। 
  • होम डिलीवरी हमेशा यूनिफॉर्म में हो। 
  • फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बिजनेस पेज होना चाहिए। 
  • अपनी सभी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। 
  • लोगों को बताइए कि इस मौसम में किस प्रकार की बीमारी आने वाली है और उसके लिए आपके पास किस प्रकार के प्रोडक्ट पैकेट्स मौजूद हैं। 
  • जैसे दूध और ब्रेड की डेली डिलीवरी होती है, उसी प्रकार अपना डेली डिलीवरी सिस्टम बनाइए। 
  • मोटापा घटाने वाला फूड मेडिसिन पैकेट तो 12 महीने बिकता है।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!