MPPSC NEWS- राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

Bhopal Samachar
भोपाल।
बैतूल विधायक निलय विनोद डागा ने एमपीपीएससी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों के साक्षात्कार के लिए शीघ्र तारीख घोषित करने की मांग की है। डागा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। 

विधायक ने मांग की है कि वह छात्रों की मनोदशा को ध्यान में रखते हुए जल्द से साक्षात्कार की तारिख घोषित करें। मुख्यमंत्री को लिख पत्र में कांग्रेस विधायक डागा ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा - 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट करीब एक साल बाद 21 दिसंबर 2020 को घोषित किया गया। 

इसमें 10 हजार 767 अभ्यार्थियों का चयन हुआ। इसके बाद 21-26 मार्च 2021 तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 10 हजार 767 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। 31 दिसंबर 2021 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें 1918 अभ्यार्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ। 13 मई 2022 को इसका इंटरव्यू होना था, लेकिन यह अब तक नहीं हुआ। ऐसे में अभ्यार्थी असमंजस में हैं। ऐसे में इंटरव्यू जल्द करवाए जाएं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!