शासकीय शिक्षक, शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार, सागर के शिक्षक की रेल एक्सीडेंट में मौत- MP NEWS

Bhopal Samachar

Satna Madhya Pradesh Samachar 

सतना। पुलिस ने एक शासकीय शिक्षक को गिरफ्तार किया है। दावा किया है कि यह शासकीय शिक्षक शराब की तस्करी करता था। इसके पास से 50 छोटी बोतल शराब बरामद की गई है। शिक्षक का नाम झगड़ू प्रजापति बताया गया है जो सभापुर जिला सतना मध्य प्रदेश का निवासी है। 

सागर के शिक्षक की शहडोल रेल एक्सीडेंट में मौत

सागर के पगारा सरस्वती शिशु मंदिर में पदस्थ शिक्षक मनोज नेमा उम्र 54 साल निवासी सागर अपनी बुआ को छोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई गए थे। वे दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में सवार होकर सागर लौट रहे थे। चलती ट्रेन में शहडोल स्टेशन के पहले राजेंद्र नाम की युवक ने उनसे एक कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा और ट्रेन के स्लो होते ही उतर कर भाग गया। उसका पीछा करने के लिए शिक्षक मनोज नेमा ट्रेन से उतरे तो पटरी पर आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए और मृत्यु हो गई।

TODAYs BREAKING NEWS 

  • गुना में पुलिस कर्मचारियों की हत्या का एक और आरोपी छोटू पठान एनकाउंटर में मारा गया। 
  • मंडला में एक ही परिवार के तीन लोगों गला रेत कर हत्या कर दी गई। तीनों घर की छत पर सो रहे थे। 
  • रीवा में एंबुलेंस के अंदर जानवरों की तस्करी पकड़ी गई। 
  • गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि गुना एनकाउंटर में बदमाश की तरफ से हुई फायरिंग में एक पुलिस आरक्षक को गोली लगी है। गाड़ी पर भी गोलियां लगी है। 

  • शिवपुरी में चंद्र की पाइप लाइन टूट गई। लाखों गैलन पानी कचरे में बह गया। 
  • नीमच में तनाव की स्थिति बनी है। दो पक्षों के बीच पथराव के बाद पुलिस तैनात की गई है। 
  • गेहूं पर अचानक प्रतिबंध लगने के कारण मध्य प्रदेश का 5000 ट्रक गेहूं बंदरगाहों पर फंसा। 
  • राजगढ़ जिले में एक बारात को लेकर तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने दूल्हा और उसके पिता को अभिरक्षा में लिया और सरकारी वाहन से दुल्हन के घर छोड़ दिया। 
मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!