होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में लोकायुक्त टीम ने चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CMHO) डॉ. प्रदीप मोजेश और महिला लेखापाल भावना चौहान को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।
पिछले दिनों प्रशिक्षण लेने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी उस भोजन का कुल भुगतान ₹16000 था इसके लिए सीएमएचओ और लेखापाल ₹7000 की मांग कर रहे थे। लोकायुक्त टीम ने लेखापाल चौहान को 5 हजार रुपए और CMHO मोजेश 2 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे।
कार्यालय के क्लर्क मदनलाल वर्मा ने इन्हें ट्रैप कराया। 16 हजार रुपए पास करने के एवज में 7 हजार रुपए घूस मांगी थी। डीएसपी संजय शुक्ला के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.