JABALPUR NEWS- इंजीनियर का शव नहर में पड़ी कार के अंदर से निकला

जबलपुर
। बरगी बांध की नहर में एक लावारिस कार पड़ी मिली। जब कार को बाहर निकाला गया तो उसके अंदर से एक इंजीनियर का शव निकला। यह इंजीनियर अधारताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है और 14 मई से लापता था। 

इंजीनियर मयंक कुमार 14 मई से लापता थे

बरगी थाने के मुताबिक गुरुवार को मंगेली के ग्रामीणों से बरगी नहर में एक कार मिलने की सूचना मिली थी। जिसे क्रेन की मदद से कार निकाली गई। कार के MP20 F 9179 के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पता चला कि ये वाहन सरस्वती कॉलोनी अधारताल निवासी मयंक कुमार चौकसे के नाम पर रजिस्टर्ड है। पता चला कि मयंक कुमार 14 मई से लापता है। 15 मई को परिवार वालों ने अधारताल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

घरवालों से कह कर गए थे, अब वापस नहीं आऊंगा

जानकारी के मुताबिक, मयंक चौकसे पेशे से प्राइवेट इंजीनियर था। करीब 6 महीने पहले ही उसकी पत्नी का निधन हो गया था। बताते हैं कि 14 मई को घर से निकलते समय उसने घरवालों को बोला भी था कि वह अब नहीं आएगा। आशंका जताई जा रही की पत्नी की मौत के सदमे में उसने कार को नहर में उतार दिया होगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!