इंदौर। शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर में 20 मई 2022 को सुबह साढ़े 10 बजे से अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
इस अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव में फोर्स मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, पीथमपुर मध्यप्रदेश के बेरोजगार पुरुष उम्मीदवारों को प्लेसमेंट (रोजगार) के लिये चयन करेगी। इस प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव में फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक से उत्तीर्ण आवेदक भाग ले सकते है।
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए। प्रशिक्षण के लिए 50 पद उपलब्ध हैं। चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 10 हजार रूपये इनसेंटिव प्रतिमाह दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद अच्छा प्रदर्शन रहने पर जॉब कन्फर्म की जा सकती है।