GWALIOR से बड़ी खबर- बंद कमरे में मिले दो दिग्गज मंत्री, पढ़िए क्या बात हुई

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश की राजधानी भले ही भोपाल हो लेकिन सत्ता की रणनीति ग्वालियर में बनती है। आज भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज नेता बंद कमरे में आधे घंटे तक बातचीत करते रहे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। 

शिवराज सिंह चौहान सरकार के प्रवक्ता एवं मुख्यमंत्री के दावेदारों में से एक डॉ नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश में किसी भी सबसे बड़े पद के लिए सबसे पहला विकल्प नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनों आधा घंटे तक बातचीत करते रहे और फिर मुरैना के लिए रवाना हो गए जहां दोनों एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। 

मध्य प्रदेश के भाजपाई बिना चेहरे के चुनाव लड़ना चाहते हैं

हमारे सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर हुई है। भारतीय जनता पार्टी का एक बड़ा वर्ग चाहता है कि मध्यप्रदेश में इस बार भाजपा बिना किसी चेहरे के चुनाव लड़े। यानी कि अगला चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ना लड़ा जाए। सनद रहे कि 2018 की चुनाव में भी यही मांग की गई थी जिसे ठुकरा दिया गया था। उसके बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन गई थी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });