भोपाल। मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल और व्यापारिक राजधानी इंदौर के यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरु की गई है। आज 1 मई को बस भोपाल से यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंची। कंपनी ने चार बसों से शुरुआत की है जिसे बढ़ा कर 40 बसों तक किया जाएगा। यही नहीं प्रमोशन के लिए कंपनी अभी यात्रियों को 224 रुपये में ही दोनों शहरों के बीच में सफर करवा रही है।
इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से सुबह 7 बजे पहली इलेक्ट्रिक बस यात्रियों को लेकर भोपाल के लिए रवाना हुई। भोपाल से यह दोपहर में इंदौर आने के बाद शाम 5 बजे दोबारा भोपाल जाएगी। कंपनी के स्टेट हेड सेल्स धवल सोलंकी ने बताया कि ये बसें पूरी तरह इलेक्ट्रिक हैं और एक बार चार्ज होने पर 280 किलाेमीटर तक चल सकती हैं। वहां पर जाकर इन्हें चार्ज करना पड़ेगा जिसके बाद यह वापस इंदौर आ जाएंगी। हम बीते एक माह से इनका ट्रायल कर रहे थे।
अभी चार बसों से शुरुआत की गई है। अगले 10 से 15 दिनों में कंपनी के पास 10 और बसें आ जाएंगी। इसके बाद इंदौर से सुबह से रात के बीच 20 फेरे और भोपाल से भी 20 फेरे इंदौर के लिए चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बस में यात्रियों को पानी की बोतल और अखबार उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा इंदौर और भोपाल में हम यात्रियों की सुविधा के लिए दो लाउंज बनाएंगे जिसमें यात्री आराम कर सकेंगे। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।