ATM cash withdrawal without debit card
लोग अपनी जेब में ज्यादा पैसे नहीं रखते। कैश की जरूरत पड़ती है तो ATM जाकर डेबिट कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं। कई बार ATM CARD घर पर भूल जाते हैं ऐसी स्थिति में यदि आपको ATM से कैश विड्रोल की जरूरत पड़े तो क्या कर सकते हैं। सरकार ने सुविधा उपलब्ध करा दी है। बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं।आइए जानते है कि ये तकनीक कैसे काम करती है:-
बिना कार्ड के ATM से कैश निकाल सकते हैं
NCR कॉर्पोरेशन ने इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कुछ महीने पहले ATM को अपग्रेड करने का सूचित किया है, जिससे UPI प्लेटफॉर्म के जरिए इंटरपोर्टेबल कार्डलेस कैश निकाला जा सकता है। आसान शब्दों में कहें तो आप बिना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।
बिना कार्ड ATM से नगद पैसे निकालने का तरीका
- सबसे पहले उस ATM के पास जाइए जो UPI सेवा के लिए सक्षम हो।
- आपके मोबाइल फोन में UPI आधारित कोई भी मोबाइल ऐप (google pay, phonepe, amazon pay, paytm) होना चाहिए।
- अपने मोबाइल फोन का डाटा ऑन करें। इंटरनेट कनेक्टिविटी अनिवार्य है।
- ATM मशीन में withdrawal cash ऑप्शन का चयन करें।
- UPI के विकल्प का चयन करें।
- ATM की स्क्रीन पर एक QR CODE दिखाई देगा।
- UPI आधारित मोबाइल ऐप से QR CODE को स्कैन करें।
- वह रकम दर्ज करें जो विड्रोल करना चाहते हैं।
- फिलहाल अधिकतम सीमा ₹5000 है।
- Proceed पर क्लिक करें।
- UPI का पिन नंबर दर्ज करें।
- काम हो गया, आपकी नगद राशि आपको मिल जाएगी।