MP NHM VACANCY- स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की बंपर भर्ती, लास्ट डेट 30 मई

भोपाल।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट के 1222 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 30 मई 2022 घोषित की गई है। 

मध्य प्रदेश एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती 

आधिकारिक सूचना के अनुसार शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्टाफ नर्स के 611 पद रिक्त हैं। मासिक मानदेय ₹20000 और नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष घोषित की गई है। शैक्षणिक योग्यता 12वीं हाई सेकेंडरी के साथ मान्यता प्राप्त कॉलेज से नर्सिंग कोर्स और मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य माना गया है। 

मध्य प्रदेश एनएचएम फार्मासिस्ट भर्ती 

शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में संविदा के आधार पर फार्मासिस्ट के 611 पद रिक्त घोषित किए गए हैं। मासिक मानदेय ₹15000 और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष घोषित की गई है। शैक्षणिक योग्यता बायोलॉजी, केमिस्ट्री तथा फिजिक्स में बारहवीं हायर सेकेंडरी मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मासिस्ट की डिग्री अथवा डिप्लोमा। इसके अलावा मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य। 

सभी आवेदन SAMS LIMITED के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे। आवेदन के लिए लिंक दिनांक 1 मई 2022 से उपलब्ध होगी और ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 30 मई 2022 घोषित की गई है। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!