MP NEWS- एक्सीडेंट में एक न्यायधीश की मौत, दूसरे गंभीर हालत में ग्वालियर लाए गए

Chhatarpur Madhya Pradesh magistrate rishi Tiwari and ashish mathoria road accident news

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दो न्यायाधीश ऋषि तिवारी और आशीष मथौरिया का रोड एक्सीडेंट हो गया। दोनों स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर कोर्ट से वापस घर जा रहे थे। दोनों को गंभीर हालत में पहले छतरपुर लाया गया। जहां ऋषि तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया और आशीष मथौरिया को गंभीर हालत में ग्वालियर भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक आशीष की स्थिति में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ था।

सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चौका के पास रोड एक्सीडेंट

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक मुख्यालय बड़ामलहरा के प्रथम श्रेणी न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश ऋषि तिवारी और आशीष मथौरिया शनिवार की शाम कोर्ट बड़ामलहरा से अपनी स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 32 सी 1375 से वापस जिला मुख्यालय लौट रहे थे। उनकी कार अभी सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मातगुंवा थाना क्षेत्र के ग्राम चौका के पास पहुंची थी कि ईंटों को लादकर जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। ग्राम चौका के ग्रामीणों की सूचना पर मातगुंवा थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार में घायलावस्था में पड़े दोनों न्यायाधीशों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। 

इधर घटना की खबर मिलते ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश ह्देश श्रीवास्तव, डीआइजी विवेकराज सिंह, एसपी सचिन शर्मा, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सहित अनेक न्यायाधीश जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान न्यायाधीश ऋषि तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य न्यायाधीश आशीष मथौरिया को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत काे देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। Photo- Sanjay Lohani मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!