MP NEWS- जनपद सीईओ 4 लाख रिश्वत मामले में गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

Bhopal Samachar
जबलपुर
। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छिंदवाड़ा में छापामार कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ ग्राम पंचायत सचिव से ₹400000 रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने सीईओ के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोहन यदुवंशी पिता सरवन लाल यदुवंशी (26) निवासी ग्राम पंचायत बिलावर कला ने लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी। बताया था कि उसके पिता सरवन लाल ग्राम पंचायत कुकर पानी तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में सचिव के पद पर पदस्थ है तथा निशक्त हैं। जिनका स्वास्थ्य खराब रहता है, इस वजह से पिता के सरकारी कार्यों में आवेदक के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है।

ग्राम पंचायत कुकर पानी में निस्तारी तलाब, दो पुलिया, मेड बंधान एवं हितग्राही के खेतों में भूमि सुधार की तकनीकी स्वीकृति प्रदान करवानी थी। इस सबंध में जब आवेदक ने जनपद सीईओ जुन्नारदेव सुरेंद्र कुमार साहू से मिला तो उन्होंने उपरोक्त सभी कार्यों के लिए बजट मंजूर करने के बदले 4.25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की सत्यता की पुष्टि के लिए प्रारंभिक औपचारिकता पूरी की जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद छापामार कार्रवाई की प्लानिंग की गई। योजना के अनुसार शुक्रवार को रोहन को रिश्वत की राशि अदा करने के लिए भेजा गया। जब जनपद पंचायत कार्यालय जुन्नारदेव में रोहन, सीईओ के आदेशानुसार रिश्वत के ₹400000 उनके ड्राइवर को दे रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बयान के आधार पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र कुमार साहू के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें भी गिरफ्तार कर दिया गया।

ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं ट्रेप दल के अन्य सदस्य शामिल थे। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!