भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में इन दिनों परीक्षाएं चल रही है। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में अतिथि विद्वानों की परीक्षा में ड्यूटी को लेकर न्यू गाइडलाइन जारी की है। स्पष्ट किया गया है कि अतिथि विद्वानों की ड्यूटी किन परिस्थिति और किस प्रकार के कॉलेजों में लगाई जा सकती है।
मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि कालेजों में परीक्षा के अलावा प्रायोगिक कक्षाएं एवं अन्य शैक्षणिक कार्य हो रहा है, जिसे समय पर पूर्ण किया जाना आवश्यक है। ऐसे में अतिथि विद्वानों को स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित की जा रही है। ऐसे में अन्य जगह परीक्षा ड्यूटी करने पर उनके कार्य में व्यवधान आएगा।
विभाग के परिपत्र में कहा है कि अतिथि विद्वानों को आतंरिक मूल्यांकन के अलावा फील्ड प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, शिक्षुता, सामाजिक जुड़ाव और सेवा कार्य भी समय सीमा में पूरा करना है। इसलिए इनकी परीक्षा ड्यूटी अन्य कालेजों में न लगाई जाए। इस संबंध में प्राचार्यो के अलावा सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें