MP karmchari news- सभी DPI आउट सोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर का मानदेय आवंटित

Bhopal Samachar
भोपाल।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर, गोपाल ने वर्ष 2012-13 से अद्यतन उन्नयन की गई शालाओं में एवं मॉडल स्कूलों में आउट सोर्स पर रखे गए डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय हेतु जिला शिक्षा अधिकारियों को राशि आवंटित किये जाने का आदेश जारी किया है। 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कुल 52 जिलों के लिए 9,18,69,409 रुपए का आवंटन बजट शीर्ष 27.2202.02.109.9999.0581.V.31.004 मद में उपलब्ध आवंटन किया जा रहा है। यह राशि जिला शिक्षा अधिकारी के डीडीओ कोड में उपलब्ध कराई जा रही है। भुगतान से पूर्व यह सुनिश्चित करने का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी का होगा। 

सनद रहे कि जुलाई 2013 के पश्चात स्वीकृत उन्नयन विद्यालयों के लिए ही डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रावधान है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि कहीं इस अवधि में स्वीकृत विद्यालयों की संख्या से अधिक ऑपरेटर का भुगतान नहीं हो रहा हो। भुगतान के पश्चात संलग्न प्रारूप में उपयोगिता प्रमाण पत्र भुगतान के साथ दिवस में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!