UP BOARD TOLL FREE HELPLINE NUMBER- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ
। uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से प्रारंभ होने जा रही हैं जो लगातार 12 अप्रैल 2022 तक संचालित होंगी। 10th-12th के विद्यार्थियों को सहायता के लिए यूपी बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 

UPMSP TOLL FREE HELPLINE NUMBER

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार परीक्षार्थी अपने विषय से जुड़ी समस्याओं तथा जिज्ञासाओं का समाधान कराने के लिए टोल फ्री 18001805310 और 18001805312 पर काल कर सकते हैं। विशेषज्ञ उनकी बातें सुनकर उसका निराकरण बताएंगे। ये नंबर 12 घंटे सुबह आठ से रात आठ बजे तक संचालित हैं। 

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा हेल्पलाइन नंबर

यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। प्रदेशभर में कुल 8,373 केंद्रों पर 12 अप्रैल तक परीक्षा चलेगी। वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 27 लाख 81 हजार 654 और इंटर के 24 लाख 11 हजार 35 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 27,81,654 है, जिसमें 15,53,198 बालक और 12,28,456 बालिकाएं हैैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 परीक्षार्थी हैैं, जिसमें बालकों की संख्या 13,24,200 तथा बालिकाओं की संख्या 10,86,835 है। 

UP BOARD EXAM TIME

परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 08:00 से 11:15 बजे और दूसरी पाली का समय दोपहर बाद 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे निर्धारित है। वर्ष 2021 में कोविड संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं कराई गई थी, जिसमें हाईस्कूल में कुल 29,96,031 और इंटरमीडिएट में कुल 26,10,247 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!