PNB- कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट पर कई बड़े फायदों का ऐलान - EMPLOYEES NEWS

पंजाब नेशनल बैंक ने भारत के प्राइवेट बैंकों को चैलेंज करते हुए कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट में कई बड़े ऑफर की घोषणा की है। PNB MySalary Account वाले कर्मचारियों को 2000000 रुपए का फ्री इंश्योरेंस दिया जा रहा है। इसके अलावा बिना ब्याज का उधार भी दिया जा रहा है। इसके लिए किसी क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है। कर्मचारी के खाते में पैसा नहीं है फिर भी वह शॉपिंग कर सकता है और एटीएम से कैश विड्रोल कर सकता है। 

PNB MySalary Account Offers 

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से बताया गया है कि'PNB MySalary Account' खाता खुलवाने वाले कर्मचारियों को सभी फायदे दिए जाएंगे। सैलेरी अकाउंट जीरो बैलेंस होगा। 3 महीने की अवधि वाली कोई शर्त नहीं होगी। सभी को 20 लाख रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी खातों पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी।

PNB MySalary Account overdraft table

यदि कर्मचारी का वेतन 10,000 से लेकर ₹25000 मासिक तक है तो सिल्वर कैटेगरी में ₹50000 तक का ओवरड्राफ्ट किया जा सकता है।
₹25001 से लेकर ₹75000 मंथली सैलरी वालों को गोल्ड कैटेगरी में ₹150000 तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी।
75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये मासिक सैलरी वालों को 'प्रीमियम' कैटेगिरी में ₹225000 तक निकाल सकते हैं।
150001 रुपये से अधिक मासिक सैलरी वालों को 'प्लैटिनम' कैटेगिरी में ₹300000 तक का ओवरड्राफ्ट मिलेगा।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !