भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO OFFICE BHOPAL) में आग लगा दी गई। अपराधियों ने आग उस कमरे में लगाई जिसमें वाहनों के रजिस्ट्रेशन सहित परिवहन कार्यालय का पुराना रिकॉर्ड रखा हुआ था। आग लगने के कारण पूरा रिकॉर्ड नष्ट हो गया।
सोमवार दिनांक 7 मार्च 2022 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 7 नंबर बस स्टॉप स्थित पुराने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की पंजीयन शाखा में आग लगाई गई। जिस कमरे में आग लगाई गई उसमें वाहनों के रजिस्ट्रेशन और ऑफिस का पुराना रिकॉर्ड रखा हुआ था। बताया गया है कि पूरा रिकॉर्ड जलकर नष्ट हो गया।
आगजनी की सूचना पर नगर निगम प्रशासन की दो दमकलें व फायर फाइटर मौके पर पहुंची है और आग बुझाई जा रही है। नगर निगम फायर अफसर रामेश्वर नील ने बताया कि अभी आग लगने का कारण पता नहीं लगा है। आग बुझाने का काम किया जा रहा है। CCTV कैमरा की मदद से ही पता लगाया जा सकता है कि यह अपराध किसने किया है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।