MPPSC NEWS- स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2021 का शुद्धि पत्र जारी

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
, रेसीडेंसी क्षेत्र इंदौर ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 (State Engeenering Service Examination - 2021) के लिए शुद्धि पत्र जारी किया है। इसके अनुसार नवीन पदों के संयोजन, ऑनलाइन आवेदन की सुविधा को एक बार पुनः प्रारंभ किया जा रहा है तथा परीक्षा के आयोजन की तिथि भी सूचित की गई है। 

MP State Engeenering Service Examination-2021 Dates

ऑनलाइन आवेदन की अवधि अब 6 अप्रैल 2022 से 15 अप्रैल 2022 तक (रात्रि 12 बजे तक) रहेगी एवं प्रवेश पत्रों की उपलब्धता 17 मई 2022 तक होगी जबकि परीक्षा की तिथि 22 मई 2022 है। राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 दिनांक 22 मई 2022 को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर पश्चात 3:00 बजे तक इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 

MP SES 2021 ADMIT CARD, EXAM CENTER

अभ्यर्थियों को परीक्षा के 10 दिन पूर्व ही परीक्षा शहर की जानकारी SMS या email के द्वारा के द्वारा दे दी जाएगी तथा परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 17 मई 2022 से mppsc.mp.gov.in डाउनलोड हेतु उपलब्ध रहेंगे। विज्ञापन की शेष जानकारी पहले के अनुसार ही रहेंगी। click here for Direct Link. 

MPPSC government engineering vacancy

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के सहायक यंत्री हो के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा -2021 का विज्ञापन क्रमांक 16 /2021 दिनांक 30.12.2021 आयोग की वेबसाइट जारी किया गया था। इस विज्ञापन में अब निम्नलिखित पदों को भी संयोजित किया जा रहा है। 

MP government engineers recruitment

लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कुल 466 पद संयोजित किये गए हैं। इनमें 51 पद सहायक यंत्री (सिविल) के, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 139 पद, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 180 पद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 33 पद तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत 24 पद हैं। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 28 पद जबकि जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 6 पद रिक्त हैं. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत  कुल 5 पद रिक्त हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!