भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा पांच एवं कक्षा आठ का टाइम टेबल बदल दिया है। संशोधित समय सारणी मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नाम जारी कर दी गई है।
धनराजु एस संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के हस्ताक्षर से दिनांक 23 मार्च 2022 को जारी संशोधित समय सारणी के अनुसार दिनांक 9 अप्रैल 2022 को कक्षा 8 की द्वितीय भाषा का लिखित पेपर दिनांक 11 अप्रैल 2022 सोमवार को आयोजित किया जाएगा।
उपरोक्त सभी अधिकारियों के नाम जारी पत्र के साथ संशोधित समय सारणी संलग्न की गई है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अपने स्कूल में संपर्क करें एवं अपने प्राचार्य से संशोधित समय सारणी की मांग करें। संशोधित समय सारणी सभी विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जानी चाहिए। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.