JEE Mains के स्टूडेंट्स SANDES App यहां से DOWNLOAD करें, ताकि अपडेट रहे और कोई कन्फ्यूजन ना हो

NTA- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस की घोषणा कर दी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एग्जाम डेट अनाउंस कर दी गई हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आवेदन करने वाले सभी स्टूडेंट्स SANDES MOBILE APP DOWNLOAOD कर लें, ताकि सभी ऑफिशल अपडेट टाइम पर मिलते रहें।

JEE Mains परीक्षा में इस बार नया क्या है

JEE Mains परीक्षा में इस बार कुछ परिवर्तन किए गए हैं। जेईई मेन परीक्षा के दोनो सेक्शन (ए और बी) निगेटिव मार्किंग होगी। इस बार सेक्शन बी अतिरिक्त प्रश्न होंगे, पिछले वर्ष इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फाइल करने के बाद उसमें करेक्शन करने का कोई मौका नहीं मिलेगा।

NTA JEE MAINS 2022 के ऑफिशल अपडेट कहां मिलेंगे

स्टूडेंट्स को कंफ्यूज करने के लिए कई प्रकार की कोशिशें की जाती है। सबके अपने टारगेट होते हैं लेकिन स्टूडेंट का टारगेट होना चाहिए कि उसे केवल ऑफिशल अपडेट ही मिले। सबसे सरल रास्ता है कि अपने मोबाइल फोन में सरकार का SANDES APP INSTAL करें ताकि NTA JEE MAINS 2022 EXAM से संबंधित सभी ऑफिशल अपडेट नियमित रूप से प्राप्त होते रहे।

OFFICIAL SANDES APP INSTAL कहां से करें 

उम्मीदवार गूगल प्ले स्टोर पर जाकर संदेश मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान देना होगा कि केवल वही मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें जो National Informatics Centre के ऑफिशियल गूगल प्ले अकाउंट में उपलब्ध है। आपकी सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा देते हैं। यहां क्लिक करके आप Sandes National Informatics Centre Mobile App Download कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!