GWALIOR NEWS- डबरा से तीर्थयात्रा पर गई बस में आग लगी, कई घायल

ग्वालियर
। जिले की डबरा तहसील के गांव बौना चौरासी, टेकनपुर, रिपुआपुरा में रहने वाले 96 तीर्थ यात्रियों को लेकर नैमिषारण्य गई डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। करीब आधा दर्जन यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। 

घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर ग्राम ललौली के निकट हुई। डबल डेकर बस में 96 यात्री सवार थे जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास नैमिषारण्य तीर्थ की परिक्रमा करने गए थे। तीर्थ यात्रा पूरी करने के बाद वापस लौट रहे थे कि तभी तकनीकी खराबी के कारण बस में आग लग गई। तीर्थ यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जमा हो गए और उन्होंने बस के शीशे तोड़कर तीर्थ यात्रियों को बाहर निकाला। 

ग्रामीणों ने ही फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रेखा बाई, नीलम और सुशीला व राकेश घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी भिजवाया गया है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!