नई दिल्ली। बेनिता मैरी जयकर,DCP, साउथ दिल्ली ने बताया कि कल शाम 4:30 बजे फोन आया कि एक बच्ची गुमशुदा है जिसके बाद हम उनके घर पहुंचे तो पता चला कि बच्ची मिल गई है और उसे अस्पताल लेकर गए हैं, अस्पताल पहुंचते ही डॉ. ने हमे बताया कि बच्ची मर चुकी है।
जांच में पता चला है कि आस-पास के लोगों ने ही बच्ची को ढूंढा था। पड़ोसियों ने उनके घर का कांच तोड़ा और अंदर मां थी और बेटा रो रहा था। जिसके बाद दूसरे फ्लोर पर ढाई महीने की बच्ची माइक्रोवेव के अंदर मिली। बच्ची के पिता का भी यही कहना है कि ये मां ने ही किया है।
आज बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ है। डॉ. को लग रहा है कि बच्ची की गला दबाने से मौत हुई है। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है तो डॉ. कुछ नहीं बोल रहे हैं। लेकिन मां ने अब कबूल कर लिया है कि ये उसने ही किया है। महिला का नाम डिंपल है। उसकी उम्र 26 वर्ष है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.