भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद क्षेत्र में बीआरटीएस की टूरिस्ट बस ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि टक्कर लगने के बाद युवती की स्कूटी सड़क किनारे घिसटते चली गई। युवती बस की चपेट में आ गई।
पुलिस के मुताबिक ईशा कटियार (21) मिसरोद इलाके में स्थित आईपर कॉलेज में बीसीए की स्टूडेंट थी। कॉलेज में एग्जाम की तैयारियां चल रही हैं। इस संबंध में वह चचेरी बहन पायल के साथ स्कूटी से कॉलेज गई थी। वहां से लौटते समय दोपहर 3 बजे सड़क पर चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से टूरिस्ट बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद ईशा सड़क किनारे उछल कर गिरी। वहीं, पायल दूर जा गिरी। बस का पहिया ईशा के ऊपर चढ़ गया। इससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। पायल को भी चोटें आई हैं। युवती बागसेवनिया इलाके की रहने वाली थी। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। हादसा गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।