After 12th- कुछ नए डिग्री कोर्स, पढ़ाई में मजा आएगा, टॉप भी कर सकते हैं

नई दिल्ली।
The University Grants Commission ने स्टूडेंट्स के इंटरेस्ट को देखते हुए कुछ न्यू डिग्री कोर्स अनाउंस कर दिए हैं। इनमें से ज्यादातर UG (अंडर ग्रेजुएट) कोर्स हैं और कुछ PG (पोस्ट ग्रेजुएट) डिग्री कोर्स है।

UGC NEW DEGREE COURSE FOR 12th PASS STUDENTS 

बैचलर ऑफ सोवा रिग्पा मेडिसिन एंड सर्जरी (BSRMS)
बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (BFTech)
बैचलर ऑफ अर्बन डिजाइन (BUD)
बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (BSM)
बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स साइंस (BSS)

UGC NEW DEGREE COURSE FOR UG PASS STUDENTS 

मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (MFTech)
मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (MFM)
मास्टर्स ऑफ अर्बन डिजाइन (MUD)
मास्टर्स ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (MSM)
मास्टर्स ऑफ स्पोर्ट्स साइंस (MSS)

UGC COLLEGE EDUCATION BIG NEWS- MCA डिग्री कोर्स 2 साल में

इस बीच, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) की कोर्स अवधि तीन से घटाकर दो साल कर दी गई, जबकि बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल कोर्स की अवधि थेरेपी (BOT) चार साल से बढ़कर साढ़े चार साल हो गई। विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट- ugc.ac.in पर उपलब्ध है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!