JABALPUR JOBS- ओपन कैंपस में 20 कंपनियां, 5000 उम्मीदवार आने वाले हैं

Bhopal Samachar
0
जबलपुर
। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराने हेतु स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय, जबलपुर में “एक दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला” सोमवार 28 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। कॅरियर अवसर मेला का उद्घाटन विधायक श्री अशोक रोहाणी द्वारा सुबह 10 बजे किया जायेगा।

मेला संयोजक डॉ. अरुण शुक्ल ने बताया कि कॅरियर अवसर मेला में देश की जानी मानी 20 कपंनियों द्वारा प्लेसमेंट की प्रकिया संपन्न की जायेगी। कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों हेतु 7 हजार रूपये प्रतिमाह से लेकर 84 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन के पद उपलब्ध रहेगें। मेले में लगभग 5 हजार विद्यार्थी पहुंचने की संभावना है। शहर में पहली बार कक्षा 12वीं से स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु प्लेसमेंट का सुनहरा अवसर है। प्लेसमेंट की प्रमुख कंपनियों में बायज्यूस, कॉसमॉस, वाइटहैट, एक्सिस बैंक, एक्सिलेंट, एन.के.ग्रोथ, पेटीएम, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, लोकल पोर्ट, जियो मार्ट, स्वराज फिनप्रो आदि विद्यार्थियो के प्लेसमेंट हेतु उपस्थित रहेंगी।     

कॅरियर अवसर मेले में विद्यार्थियों को औद्योगिक एवं व्यवसायिक जगत की माँग के अनुरूप तैयार करने एवं उन्हें इन क्षेत्रों में रोजगार, स्वरोजगार के अवसरों की उपलब्धता से अवगत कराने तथा युवाओं में उद्यमिता का विकास करने के लिए शासकीय विभागों के विभिन्न स्टॉल भी लगाये जायेगें। कॅरियर अवसर मेला में शामिल होने के इच्छुक युवाओं का ऑनस्पॉट पंजीयन सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। मेले का मुख्य आकर्षण प्लेसमेंट ड्राइव के साथ कॅरियर अवसर, कॅरियर प्लानिंग, निःशुल्क काउंसलिंग एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी रहेगें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!