GWALIOR NEWS- कलेक्टर ने दो शिक्षक सस्पेंड किए, 147 शिक्षकों को नोटिस

ग्वालियर
। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता परखने के लिये 17 से 19 फरवरी तक सघन मॉनीटरिंग अभियान चलाया गया। अभियान में संयुक्त संचालक स्तर से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक, सहायक संचालक, जिला परियोजना समन्वयक, एपीसी, बीआरसी एवं बीएसी द्वारा मॉनीटरिंग की गई।    

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान शालाओं में मुख्य रूप से शिक्षकों द्वारा बच्चों की कॉपी जांचने, त्रुटि सुधारने, मार्गदर्शन देने पर विशेष ध्यान दिया गया। जिन विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा कॉपी जांचने में रूचि नहीं दिखाई गई अथवा त्रुटि की एवं विद्यालयों से अनुपस्थित रहे। ऐसे 

147 शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए। इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर जन शिक्षक श्री नाहर सिंह शासकीय हाईस्कूल झांकरी गोहद एवं श्री शिरोमणि सिंह यादव शासकीय हाईस्कूल एचाया गोहद जिला भिण्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!