DAVV NEWS- फ्री ऑनलाइन करियर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

इंदौर
। Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore द्वारा ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। कुलसचिव ने सभी संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल एवं अन्य को पत्र लिखकर इसकी जानकारी देते हुए इसका प्रमोशन करने के लिए कहा है। 

DAVV NEWS- फ्री ऑनलाइन करियर एजुकेशन कोर्स

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि विद्यार्थियों को बहुत ही आसानी से डिजिटल सामग्री और इंटरनेट के माध्यम से अधिक बेहतर तरीके से ज्ञानार्जन करने हेतु MOOC अर्थात् मैसिव ओपन ऑनलाईन कोर्सेस विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र अध्ययनशाला तथा ईएमआरसी द्वारा संचालित किये जा रहे है। यह वेब आधारित एक मुफ्त दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम है, जिसके आधार पर विद्यार्थी अपनी मनचाही फील्ड में सफल करियर बना सकते है।

वर्तमान में समष्टि अर्थशास्त्र (माइक्रो इकोनॉमिक्स, Macroeconomics) पर MOOC SWAYAM के पटल पर ऑफर किया जा रहा है। जिसमें पंजीयन 28.02.2022 तक किया जा सकता है। इस हेतु लिंक hp//onlincourn.wayam.ac.in sex22 hopeview है। इस कोर्स के विषय विशेषज्ञ प्रो. गणेश कावडिया, प्रो. गणेश नियुगला एवं डॉ. विशाखा कुटुम्बले हैं।

MOOC शैक्षिक पाठ्यक्रमों द्वारा चॉईस क्रेडिट सिस्टम में अर्जित क्रेडिट का उपयोग किया जा सकता है एवं इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर यह विद्यार्थियों को विशाल और विविध मंच प्रदान करता है। यह कोर्सेस निशुल्क (फ्री ऑफ कॉस्ट) है। अपने महाविद्यालयों/विभागों के विद्यार्थियों को MOOC शैक्षिक पाठ्यक्रमों में पंजीयन करने हेतु प्रेरित करें जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इन कोर्सेस मागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे।
 उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!