वृद्ध होती महिलाएं ग्रेसफुल कैसे दिखें, 7 महत्वपूर्ण बातें जो उम्र के साथ बूढ़ा नहीं होने देंगी- beauty tips for older ladies

Bhopal Samachar
0
डिग्निटी और ब्यूटी के साथ बढ़ती उम्र महिलाओं पर अच्छी लगती है लेकिन ज्यादातर महिलाओं के साथ ऐसा नहीं होता। उनकी बढ़ती उम्र उनकी पर्सनालिटी पर साफ दिखाई देती है और बहुत कम समय में वह बूढ़ी दिखाई देने लगती हैं। उम्र का बढ़ना और वृद्धावस्था को कोई नहीं रोक सकता लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती है जो बुजुर्ग भी ग्रेसफुली होती हैं। इस प्रकार की महिलाओं में 7 खास बातें दिखाई देती है। आज अपन उसी पर डिस्कस करेंगे:- 

1. ग्रेसफुल दिखने के लिए कैजुअल और फॉर्मल वियर पहने

ग्रेसफुल दिखाई देने वाली महिलाएं हमेशा कंफर्टेबल ड्रेस यूज करती हैं। कैजुअल और फॉर्मल वियर उनकी पहचान बन जाती है। कुछ ऐसा जो उन्हें स्टाइलिस्ट लुक देता है और उनके शरीर की सीमाएं निर्धारित कर देता है। जैसा कि जींस और टाइट सूट में होता है। इसके साथ ही अगर लम्बा कुर्ता और डिजाइनर लैगिंग्स पहनें तो आप और भी आकर्षक दिखेंगी। 

2. पंद्रह वर्ष पुराना मेकअप कीजिए, लुक बदल देगा

कपड़ों की तरह से मेकअप स्टाइल भी बदलना जरूरी है। आपके मेकअप से आपकी उम्र का राज उजागर हो सकता है। ठीक वैसे ही पेड़ के तने पर बढ़ते वलयों की संख्या से उसकी उम्र का पता लग जाता है लेकिन एकदम लेटेस्ट लुक अपनाने की बजाय पुराने और आजमाए हुए ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर ध्यान दें। इसलिए बेहतर होगा कि आप वैसा ही मेकअप करें जैसा कि पंद्रह वर्ष पहले करती थीं। यानी आप अपनी उम्र में से 15 वर्ष की कटौती करती नजर आएंगी, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आप जितने भी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें वे अच्छे होने चाहिए। 
 

3. एक पर्सनल शॉपर रखें, वार्डरोब को बदलने की जरूरत नहीं

एक अच्छा पर्सनल शॉपर आपकी बॉडी के टाइप के बारे में अच्छी तरह जानता है। आपके क्लोजेट में क्या-क्या है, इसका भी ध्यान रखें। पूरे वार्डरोब को बदलने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। एक अच्छा शॉपर याद रखता है कि आप क्या खरीदती हैं और उन चीजों के मू्ल्यों में कमी की दरयाफ्त करता है जो आपने खरीदे, आजमाए लेकिन अब नहीं मिल पा रहे हैं। कभी-कभी एक छोटी से छोटी बात भी उम्र का बहुत बड़ा अंतर बताने में सक्षम होती है। 

4. पहले की तरह व्यायाम नहीं कर सकते तो खानपान पर कंट्रोल करें

यह सभी जानते हैं कि बढ़ती उम्र के साथ हमारी पाचन क्रिया भी धीमी होती जाती है और इस कारण से वजन बढ़ने लगता है। कभी-कभी आप वे व्यायाम भी नहीं कर पाती हैं जो कि पहले कभी करती रही हों। घुटनों में दर्द होता है, पैर दुखने लगते हैं और ऐसी हालत में तैराकी सबसे अच्छा व्यायाम होता है। इसी तरह पैदल चलना भी अच्छा व्यायाम होता है और सुबह के समय घूमने के साथ ताजी हवा खाएं। इस समय पर आपका सबसे बड़ा मंत्र होना चाहिए कि व्यायाम कम करें खानपान का खास ख्याल रखें।

5. उम्र ढलने पर माफ करना और मुस्कुराना सीखें

बूढ़ा होना ऐसी बीमारी नहीं है जिसका कोई इलाज हो। हमें अपना सबसे अच्छा दिखना और अनुभव करना है और इसका अर्थ यह नहीं है कि हम घड़ी की सुइयों को पीछे की ओर कर दें। हम सभी अपने-अपने जीन्स की उपज हैं और हमने शुरुआती दशकों में अपना जितना ध्यान रखा होगा, उसी के अनुरूप हमारा शरीर बन गया है।

बदलती लाइफ स्टाइल की अच्छी बातें स्वीकारें लेकिन पुराने वक्त की विशेषताओं को न भूलें। आपका अपना व्यक्तित्व है जिसे नए दौर में गुम न करें। खुश रहें-खुश दिखें। उम्र के किसी खास दौर में आप अगर खूब शिकायत करती हैं तो उम्र ढलने पर माफ करना और मुस्कुराना सीखें। 

6. जीवन के इस दूसरे भाग का भरपूर आनंद लीजिए

हम ऐसी बहुत सारी महिलाओं से मिलते हैं जो कि यह सोचकर अवसाद से घिरी हैं कि वे युवा नहीं रहीं। यह बात इस पर ज्यादा निर्भर करती है कि हम कैसा अनुभव करते हैं, अपने आप को कैसा देखते हैं। अधिक उम्र की सबसे सुखी महिलाएं वे हैं जो कि पूरा जीवन जीती है, सक्रिय जीवन जीती हैं। अपने काम में खुद को व्यस्त रखें। 

याद रखिए आप उतने ही अधिक बूढ़े होते हैं जितने कि आप अपने आप को समझते हैं। हमारा मन हमें युवा रखता है। डॉक्टरों का कहना है कि मेनोपॉज की उम्र पार करने के बाद महिलाएं कम अवसाद की शिकार होती हैं और वे अपने जीवन व काम के बारे में बेहतर विचार रखती हैं। जीवन के इस दूसरे भाग का भरपूर आनंद लीजिए। 

7. नमक के साथ रिश्ता तोड़ें

नमक के कई प्रकार हैं और यह कई रूपों में हमारे जीवन में घुसपैठ करता है। जब इसे ज्यादा मात्रा में लिया जाता है तो यह रक्तचाप के तौर पर सामने आता है। घुटने सूजने लगते हैं और आंखों के नीचे गड्‍ढे बनते हैं।

निश्चित मात्रा में हमें नमक की जरूरत होती है। जो महिलाएं अभी बहुत अधिक उम्र की नहीं हैं उन्हें अपनी नमक की खुराक पर ध्यान देना चाहिए। आप जितना कम नमक खाएंगी, उतना ही हल्का महसूस करेंगी और स्मार्ट दिखाई देंगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!