स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स को सरकार के चैलेंज सॉल्व करने का मौका- SMART INDIA HACKATHON 5वां संस्करण, रजिस्ट्रेशन शुरू

Smart India Hackathon 2022 5th Edition Registration- Official website link

Ministry of Education द्वारा भारत के सभी स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को Smart India Hackathon 2022 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके तहत स्टूडेंट्स सरकार के सामने जो चैलेंज खड़े हैं उन्हें सॉल्व करने का मौका मिलता है। एक प्रकार से सरकार में भागीदारी करने का मौका मिलता है।

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के अंतर्गत स्टूडेंट्स के सामने PROBLEM STATEMENT प्रस्तुत किया जाता है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा अपील की गई है कि 'चाहे आप एक स्कूली छात्र हों या उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हों, आपका अभिनव दिमाग सरकार को चुनौतियों का समाधान खोजने में मदद कर सकता है। 

समाचार लिखे जाने तक हार्डवेयर से संबंधित 82 और सॉफ्टवेयर से संबंधित 424 चुनौतियों को लिस्टेड किया गया है। रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 31 मार्च 2022 घोषित की गई है। #SmartIndiaHackathon2022 में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स इसके लिए विशेष रूप से बनाई गई ऑफिशल वेबसाइट sih.gov.in पर रजिस्टर कर सकते हैं। भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया Hindi Samachar पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!