Small business ideas- पातलू पत्थर बनाइए, करोड़ों की कमाई हो सकती है

यह 100% सफल और भारत के लिए बिल्कुल न्यू बिजनेस आइडिया है। इसमें थोड़ी सी पूंजी लेकिन बहुत सारी क्रिएटिविटी लगेगी। इस स्टार्टअप में सक्सेस की गारंटी दी जा सकती है क्योंकि अमेरिका में गैरी रॉस डाहल इसी आइडिया के बेस पर करोड़पति बन चुके हैं। 

Google पर एक सर्च करने से कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा

कृपया Google पर THE PET ROCK के फोटोग्राफ्स देखिए। आपको बहुत कुछ समझ में आ जाएगा। आपको कुछ ऐसे पत्थरों की जरूरत है जो वजन में बहुत भारी ना हो और जिन पर आप अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। भारत में पत्थरों से केवल मूर्तियां बनाई जाती हैं लेकिन गैरी रॉस डाहल ने पत्थरों को पालतू जानवरों जैसी शक्ल देने की कोशिश की। 

बिना डरे कुछ प्रयोग कीजिए

उनका यह तिकड़मी आईडिया इतना हिट हुआ कि मात्र 1 साल में गैरी रॉस डाहल एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और करोड़पति बन गए। अब तो हालत है कि PET ROCK के नाम पर मोबाइल चार्जर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बनाए जा रहे हैं। सक्सेस स्टोरी आपके सामने हैं, यदि आपके अंदर क्रिएटिविटी है तो मोरल ऑफ द स्टोरी बताने की जरूरत नहीं है, अब तक आपके माइंड में काफी कुछ चलना शुरु हो चुका होगा। बिना डरे कुछ प्रयोग कीजिए, क्योंकि ई-कॉमर्स की इस दुनिया में स्काई इज द लिमिट है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !