RDVV NEWS- विजिटिंग फेलो की भर्ती को मंजूरी, जल्द नियुक्तियां होंगी

Rani Durgavati Vishwavidyalaya, Jabalpur MP की कार्यपरिषद ने विजिटिंग फेलो की भर्ती को मंजूरी दे दी। नियुक्ति संबंधी सभी अधिकार कुलपति को दिए गए हैं। सभी डिपार्टमेंट में प्रोफेसरों के रिक्त पदों पर विजिटिंग फेलो की भर्ती की जाएगी। कार्यपरिषद की बैठक मंगलवार दिनांक 11 जनवरी 2022 को आयोजित हुई थी।

सर्वप्रथम प्रशासन ने हिंदी विभाग में विजिटिंग फेलो के लिए प्रस्ताव दिया। जिस पर कार्यपरिषद सदस्यों ने कहा कि पूर्व में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस पर निर्णय दिया हुआ है। ऐसे में कुलपति स्वयं आवश्यक्ता के अनुरूप विजिटिंग फेलो रखने के लिए स्वतंत्र है। इसके बाद से निश्चित रूप से यहां के छात्रों को लाभ मिलेगा। 

शिक्षकों की कमी बड़ा मुद्दा 

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी बड़ा मुद्दा बना हुआ है। यूनिवर्सिटी को मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल करने के लिए कड़े संघर्ष की जरूरत है। जब तक रिक्त पदों पर भर्ती और प्रोफेसरों द्वारा पढ़ाई के प्रति गंभीरता का प्रदर्शन नहीं होगा तब तक रिजल्ट में सुधार संभव नहीं है। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया jabalpur news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!