MP NEWS- सभी जिलों में तत्काल कोविड केयर सेंटर शुरू करें: मुख्यमंत्री का आदेश

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिर्डी से लौटकर कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा करने के बाद सभी 52 जिलों के कलेक्टरों को आदेशित किया है कि तत्काल कोविड केयर सेंटर शुरू करें। ब्लॉक स्तर पर भी अस्पताल और इलाज की चाक-चौबंद व्यवस्था रहे।

MP CORONA- सीएम शिवराज सिंह ने प्राइवेट अस्पतालों से अनुबंध की अवधि बढ़ाई

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दूसरी लहर के समय जिन निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध हुआ था, उसकी अवधि 1 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा ली जाए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर शासकीय अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीजों का इलाज किया जा सके।

सर्दी, खांसी, जुकाम वालों का RTPCR करवाएं: मुख्यमंत्री के निर्देश

चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी वार्ड और ग्राम पंचायत स्तरीय समितियां ध्यान रखें कि सर्दी, खांसी, जुकाम या हल्के बुखार को गंभीरता से लें। इससे पीड़ित व्यक्ति का तुरंत आरटीपीसी सैंपल लिया जाए और जांच करें कि कहीं कोरोना तो नहीं है।

CORONA LATEST NEWS 

मुंबई में कोरोना वायरस के 8063 नए मामले सामने आए हैं, 578 रिकवरी हुईं। सक्रिय मामलों की संख्या 29,819 है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!