MP COLLEGE NEWS- मुख्यमंत्री ने कहा: ऑनलाइन क्लास पर फोकस करो

भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि वर्चुअल क्लास को नियमित किया जाए। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग लगातार संसाधनों के नाम पर ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा से इनकार कर रहा है जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिजिटल एजुकेशन के पक्ष में है। 

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन सिंह यादव की मौजूदगी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्मार्ट क्लास का उपयोग बढ़ाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों तक वर्चुअल क्लास का लाभ पहुंचाने की योजना पर काम करें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनाएं। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा मंत्री ने हाल ही में बयान दिया था कि उनके डिपार्टमेंट के पास ऑनलाइन शिक्षा के संसाधन नहीं है। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रोजगार देने वाले कोर्सेज को बढ़ावा दिया जाए। मैकेनिज्म बनाएं जिससे यह पता चल सके कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है या नहीं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!