मध्यप्रदेश के वन मंत्री का दावा- इंसानों के खर्राटों से तेंदुआ को गुस्सा आता है

भोपाल
। मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने दावा किया है कि मजदूर के खर्राटों से तेंदुए को गुस्सा आ गया था इसलिए उसने मजदूर पर हमला कर दिया। वनमंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल पचमढ़ी के पास स्थित नीमघान बफरजोन में पुलिया निर्माण के लिए आए पांच मजदूरों पर बुधवार देर रात एक तेंदुए ने हमला कर दिया था। तेंदुआ मजदूरों के तंबू में घुसा और एक युवक को खींचकर ले जाने लगा। चीख सुनने के बाद नींद से जागे साथी मजदूरों ने तेंदुए को हाथ और मुक्के से मारा। घबराकर तेंदुए ने जबड़े से युवक को छोड़ा और जंगल की ओर भाग गया। अचानक हुए घटनाक्रम से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। 

बताया जा रहा है। कि दो दिनों से पांच मजदूर पुलिया बनाने काम कर रहे थे। घायल युवक की नाक और चेहरे पर चोट आई है। इसी मामले में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि इंसानों के खर्राटे से तेंदुआ और चीता जैसे जानवरों को रात में गुस्सा आ जाता है। इसीलिए उसने हमला कर दिया होगा। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!