BHOPAL NEWS- बोर्ड ऑफिस से चेतक ब्रिज की रोड 12 दिन के लिए बंद

भोपाल
। दिनांक 4 जनवरी से 15 जनवरी तक बोर्ड ऑफिस चौराहे से लेकर 6 तक 20 तक की रोड बंद रहेगी। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। कहा गया है कि 15 जनवरी के बाद इस रास्ते पर यातायात सामान्य हो जाएगा।

बोर्ड ऑफिस से चेतक ब्रिज कैसे जाएंगे

पुलिस कमिश्नर भोपाल की ओर से बताया गया है कि मध्यम एवं भारी वाहनों, यात्री बसों के लिए ज्योति टाकीज ब्रिज से बोर्ड ऑफिस चौराहा तक एवं बोर्ड ऑफिस चौराहा से ज्योति टाकीज की ओर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दु-पहिया एवं हल्के वाहन ज्योति चौराहा एमपी नगर जोन-1, होटल रेसीडेंसी तिराहा से डीबी माॅल चौराहा तक आ सकेगा। इसी तरह बोर्ड ऑफिस से ज्योति टाॅकीज, चेतक ब्रिज की ओर जाने वाला दु-पहिया एवं हल्के वाहन डायवर्ट होकर बोर्ड ऑफिस से डीबी माॅल चौराहा से रेसीडेसी होटल तिराहा होकर ज्योति, चेतक ब्रिज की ओर जा सकेगा। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.

इसी तरह प्रगति चौराहा से जोन-2 होकर स्टेट बैंक तिराहे से सिटी अस्पताल रोड होकर बेरछा मावा के सामने से ज्योति टाकीज चौराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे । बोर्ड ऑफिस चौराहा से आईएसबीटी होशगाबाद रोड़ की ओर जाने वाला यातायात प्रगति चौराहा, वीरसावरकर सेतु की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे ।

इसी प्रकार मध्यम एवं भारी वाहन पुल बोगदा से जिंसी धर्म कांटे होकर मैदा मिल रोड, बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन पुल बोगदा से प्रभात चौराहा, सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहे से गौतम नगर होकर आईएसबीटी बस स्टैण्ड की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त एवं अत्यावष्यक सेवा में लगे वाहन शामिल हैं आईएसबीटी मार्ग, चैतक ब्रिज से ज्योति टाॅकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

ऐसे वाहन पुल बोगदा, भारत टाॅकीज जाने के लिए आईएसबीटी से चैतक ब्रिज, गौतम नगर, सांवतिका पंप तिराहा, प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होकर भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे। केरीयर काॅलेज तिराहा, अन्नानगर की ओर से आने वाले मध्यम एवं बडे मालवाहक, यात्री वाहन, अनुमति प्राप्त वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से चेतक ब्रिज होकर ज्योति टाॅकिज चौराहे की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन वाहनो को गोविंदपुरा टर्निंग, आईएसबीटी से हबीबगंज, टीटीनगर की ओर आवागमन करने के लिए आईएसबीटी, हबीबगंज नाका, आरआरएल तिराहा, वीर सावरकर ब्रिज, मानसरोवर तिराहे से सात नंबर रोटरी, नूतन काॅलेज होकर आवागमन कर सकेंगे। मध्यम एवं बडे यात्री वाहन जिसमें बीसीएलएल की बसें भी शामिल हैं । मंत्रालय की ओर से आने वाले तथा पुल बोगदा से जिन्सी धर्म कांटा से मैदामिल रोड से आने वाली बसें प्रेस काम्पलेक्स प्रगति भवन चौराहे से पर्यावास भवन होकर वल्लभ भवन रोटरी से डीबी माॅल तिराहे की ओर नही जा सकेंगे। ये वाहन वल्लभ भवन रोटरी से व्यापम चैराहा, 6 नंबर स्टाॅप, नूतन काॅलेज, सुभाष स्कूल 7 नंबर रोटरी, मानसरोवर तिराहा, वीरसावरकर ब्रिज से आरएलएल तिराहा आईएसबीटी, भेल गोविंदपुरा की ओर आवागमन कर सकेंगे।

आम जनता से अनुरोध है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!