12वीं पास एवं ITI के लिए सरकारी नौकरियां- iOCL GOVERNMENT JOBS

भारत सरकार की इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड में वैकेंसी फुलफिल करने रिक्रूटमेंट प्रोसेस शुरू कर दी गई है। जॉब नोटिफिकेशन पूर्व में जारी हो चुका है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 15 फरवरी 2022 घोषित की गई है। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर विजिट करके सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। 

HOW TO APPLY iOCL JOBS 

सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट iocl.com ओपन करें।
HOME PAGE पर IndianOil For You के ऊपर माउस लेकर जाएं।
ड्रॉप डाउन खुलेगा जिसमें सबसे नीचे IndianOil for Careers पर माउस लेकर जाएं।
एक और ड्रॉप डाउन खुलेगा जिसमें सबसे नीचे apprenticeships पर क्लिक करें। 
यहीं पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे 

Notification for Engagement of Technical and Non-Technical Apprentices under the Apprentices Act, 1961at Indian Oil Corporation Limited - Northern Region (MD) pdf File (Click Here for Direct link)

Advertisement for Apprenticeship Engagement in Western Region (MD) for 2022 pdf File (Click Here for Direct link)

दोनों विकल्पों में भारत के जितने भी राज्यों में अप्रेंटिसशिप के लिए वैकेंसी उपलब्ध है, प्रदर्शित की गई हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रोसीजर भी यहीं से पूरा किया जाएगा। 
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!