मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी- MP NEWS

Bhopal Samachar
0
भोपाल
। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री नेट्टा डिसूजा एवं प्रभारी महामंत्री डॉ. ओनिका मेहरोत्रा द्वारा मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला शहर अध्यक्षों की नवीन सूची जारी की गई है। 

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रीमती अर्चना जायसवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है, प्रदेश भर की लगभग 200 महिला कांग्रेस की नेताओं को स्थान मिला है, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, सहसचिव, कार्यकारिणी सदस्य और जिला/ शहर महिला अध्यक्ष शामिल है।

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस- प्रदेश उपाध्यक्ष

विधायक कल्पना वर्मा रैगाव, विधायक सुनिता पटेल गाडरवाड़ा, पूर्व विधायक उषा चौधरी सतना, रेखा वर्मा पूर्व मेयर, यास्मिन शेरानी, गीता शरद तिवारी, सीमा समाधिया ग्वालियर, प्रतिभा तोमर भोपाल, अणिमा उबेजा खंडवा, अंजना चतुर्वेदी छतरपुर, प्रीतिसिंह राठौर बुरहानपुर इत्यादी को महिला कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस- प्रदेश महामंत्री

वहीं रूबीना खान इन्दौर, रूपा उरेती डिण्डोरी, मनीषा राय नरसिंहपुर, रूचि राय ग्वालियर, रविमाला चित्रकूट, सोनिया शुक्ला इन्दौर, सेना पटेल अलीराजपुर, पुष्पा शर्मा धार, मीनासिंह पन्ना, अंबिका पाठक भोपाल, राशिदा मुस्तफा, रशिदा खानम विदिशा, संध्या भूता भिण्ड इत्यादि को प्रदेश महामंत्री बनाया गया।

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस- प्रदेश सचिव

खुर्शिद अंसारी जबलपुर, प्रमिला धुर्वे बैतुल, संजु जाटव भिण्ड, शशी यादव इन्दौर, शशी राय सागर, जहॉआरा कटनी, सईदा खान खरगोन, गंगा मोहन राजगढ, शोभा उपाध्याय जबलपुर, राशिदा मुस्तफा भोपाल, सावित्रीसिंह उमरिया, सीमा बोयत इन्दौर, आरिफा खान नरसिंहपुर इत्यादी को प्रदेश सचिव बनाया गया। 

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस- प्रदेश सह सचिव एवं सदस्य

वहीं निकितासिंह सिवनी, संध्या नायक दमोह, कुसुम चहार रतलाम, निशा शुक्ला इन्दौर, संगीता हरदा, अरूणा पांडे महू, शाहजहां खान भोपाल इत्यादि को सह सचिव बनाया गया। इसके अलावा प्रिती वर्मा रीवा, रीटा डागरे इन्दौर एवं सीमा गुर्जर टिमरनी इत्यादी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। 

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस- जिला अध्यक्षों की लिस्ट

वहीं महिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है, जिसमें उज्जैन शहर में श्रीमती अनिता गोसर एवं ग्रामीण श्रीमती रीता बड़गुजर, ग्वालियर से श्रीमती मीनू परिहार को शहर एवं गुंजा जाटव को ग्रामीण अध्यक्ष, इन्दौर में श्रीमती साधना भंडारी एवं श्रीमती जया तिवारी को शहर अध्यक्ष बनाया गया है, इन्दौर ग्रामीण श्रीमती रीना बोरासी, अनुभा शर्मा को जबलपुर का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं भिण्ड-रेखा भदोरिया, रतलाम ग्रामीण-अध्यक्ष वंदना पुरोहित, बुरहानपुर ग्रामीण-बबीता वास्केल, दमोह-रजनी ठाकुर, बालाघाट-रचना लिल्हारे, हरदा-प्रमिला ठाकुर, मुरैना ग्रामीण-संजु शर्मा, टीकमगढ-पूनम जायसवाल, रायसेन-प्रिती ठाुकर, होशंगाबाद-स्वाति गौर, सागर शहर-महज़बीन अली इत्यादि अध्यक्ष बदले गये। 

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस- लीगल सेल

लीगल सेल की प्रदेश प्रभारी सुश्री विनिता पाठक, अल्पसंख्यक सेल की प्रदेश प्रभारी श्रीमती शबिस्ता ज़की एवं प्रमुख प्रवक्ता श्रीमती अंजुसिंह बघेल, प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्रीमती प्रतिभा विक्टर बनाये गये है।
मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!