RDVV JABALPUR NEWS- स्टूडेंट्स के नामांकन के लिए गाइडलाइन जारी

जबलपुर
। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने क्रमांक 1090 एवं 1091 के द्वारा गाइडलाइन जारी की है। महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश विद्यार्थियों की एक्सेल फॉर्मेट में कक्षावार सूची बनाकर निर्धारित शुल्क जमा करके शुल्क की पावती दिनांक 10 दिसंबर 2021 तक विश्वविद्यालय नामांकन शाखा में अनिवार्य रूप से जमा कराना है, निर्धारित तिथि के पश्चात विलंब शुल्क देना। इसके साथ ही संबंधित महाविद्यालयों को 14 दिसंबर 2021 तक एनओसी जमा कराना अनिवार्य है एनओसी का प्रारूप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबंधित जबलपुर , मंडला, डिंडोरी ,नरसिंहपुर, कटनी जिले के शासकीय / अशासकीय /शासकीय स्वशासी और अशासकीय स्वशासी महाविद्यालय में स्नातक-  बीए ,बीएससी, बीकॉम,  बीएचएससी ,बीकॉम ऑनर्स ,बीबीए ,बीसीए प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर-  एमएससी, एमकॉम ,एमएसए  प्रथम सेमेस्टर तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में- बीएएलएलबी ,एलएलबी , LLM, बी लिब प्रथम सेमेस्टर तथा स्पेशल कोर्स में प्रवेशित छात्र - छात्राओं  के नामांकन शुल्क, इम्मिग्रेशन शुल्क, नवीनीकरण शुल्क और विलंब शुल्क आदि निर्धारित किये हैं। 

फीस जमा करने के बाद NOC सबमिट करें, नहीं तो नामांकन नहीं होगा

इसके साथ ही सत्र 2021-22 में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2021-22 के नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व महाविद्यालयों में प्रवेशित वार्षिक पद्धति स्नातक तथा स्नातकोत्तर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम सेमेस्टर पद्धति में प्रवेशित छात्र-छात्राओं की अकादमिक, सांस्कृतिक, छात्र संघ, ग्रंथआलय, कौशल विकास , शासकीय शिक्षण तथा परीक्षा संचालन शुल्क आदि विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों की समस्त शुल्क जमा करके दिनांक 14 दिसंबर 2021 तक एनओसी की एक प्रति नामांकन शाखा में अनिवार्य रूप से जमा करवाएं। जिन महाविद्यालयों की एनओसी जमा नहीं कराई जाएगी, ऐसे महाविद्यालय के नामांकन जनरेट नहीं किए जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित महाविद्यालय की ही होगी। 

LLB थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने LLB तीसरे एवं पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 2 दिसंबर 2021 में आयोजित होने वाली है, हेतु आवेदन करने के लिए तारीख घोषित कर दी है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीख 3 से 10 दिसंबर 2021 तक। इसके अलावा लेट फीस के साथ 16 दिसंबर 2021 तक एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !