MP Panchayat Chunav news- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बदले

भोपाल
। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से बड़ी खबर आ रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के बीच में शासन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बदल दिया है। 

दिनांक 20 दिसंबर 2021 को मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस के आदेशानुसार जारी पदस्थापना आदेश में लिखा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अनुपम राजन (प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग) को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पदस्थ किया जाता है। श्री अनुपम राजन को पदेन प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) घोषित किया जाता है। 

सनद रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को निरस्त कर दिया है। पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सभी पदों को सामान्य घोषित करके नवीन अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया है। आदेश के पालन में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ओबीसी आरक्षित सीटों पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश अनुसार वीरा राणा को निर्वाचन से हटाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेंद्र सिंह को उच्च शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  मध्य प्रदेश में चुनाव संबंधी समाचार एवं अपडेट के लिए कृपया mp election news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });