MP NEWS- कर्मचारियों के लिए GPF से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश शासन के ऐसे कर्मचारी जिन्हें जनरल प्रोविडेंट फंड की पात्रता प्राप्त है, के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। EPF की तरह अब GPF की जानकारी भी कर्मचारियों के मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगी।

महालेखाकार ग्वालियर द्वारा सामान्य भविष्य निधि की पात्रता रखने वाले राज्य शासन के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए एसएमएस सुविधा शुरू की जा रही है। इस व्यवस्था में अधिकारी-कर्मचारियों को महालेखाकार की ओर से आवश्यक जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी।

प्रधान महालेखाकार सुश्री गीताली तारे ने बताया कि राज्य शासन के ऐसे समस्त अधिकारी-कर्मचारी, जो सामान्य भविष्य निधि की पात्रता रखते हैं,उनसे मोबाइल नम्बर,ई-मेल आई.डी. और निधि खाते की जानकारी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि जानकारी उपलब्ध हो जाने पर एसएमएस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्या करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!