JABALUR NEWS- रोड एक्सीडेंट में पटवारी की मौत, 50 मीटर दूर गिरी बाइक

सिहोरा/ जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा थाना अंतर्गत तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार ने बाइक सवार पटवारी अशोक खरे को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर से मारी थी कि पटवारी एवं उनकी बाइक घटनास्थल से 50 मीटर दूर जाकर गिरे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी अनुसार सिहोरा थाना क्षेत्र के हाइवे 30 पर ग्राम बरगी चौराहे के पास गुरुवार देर शाम साढ़े 5 बजे पटवारी अशोक खरे उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी सिहोरा ड्यूटी से घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक करीब 50 मीटर दूर उछल कर गिरी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 

सूचना मिलने पर 1033 एम्बुलेंस और सिहोरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद मृतक के शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगने के बाद फार्च्यूनर के एयर बैग खुल गए और बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा। दुर्घटना होने के बाद कार सवार सभी लोग कार को छोड़कर भाग निकले जिनकी पुलिस खोजबीन कर रही है। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया jabalpur news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!