INDORE NEWS- कांग्रेस का युवा नेता साथी सहित गिरफ्तार, TI पब में लड़की के साथ मारपीट का आरोप

इंदौर
। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर स्थित तुकोगंज पुलिस थाने की पुलिस ने कांग्रेस के युवा नेता अनुकूल अवस्थी एवं उसके साथी मोहित को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ टीआई मॉल में छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप है। अनुकूल अवस्थी युवा कांग्रेसमें विधानसभा क्रमांक 1 का उपाध्यक्ष है।

मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर भंवरलाल शेरोंके ने बताया कि बड़ा गणपति क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की की रिपोर्ट पर अनुकुल अवस्थी एवं मोहित के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज किया है। लड़की ने बताया कि वह ट्रेजर आईलैंड स्थित पब में थी, तभी आरोपियों ने उसके साथ आपत्तिजनक हरकत थी और जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। 

तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा ने शिकायत प्राप्त होते ही कांग्रेस के युवा नेता एवं उसके साथी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 323, 294, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया इंदौर न्यूज़ पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!